संयुक्त किसान मोर्चा, सोनीपत ने किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में की सभा
सोनीपत : 13 जनवरी 2025, संयुक्त किसान मोर्चा, सोनीपत की ओर से केंद्र सरकार की किसान विरोधी कृषि नीति के खिलाफ व 48 दिन से एमएसपी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे जगजीत सिंह डल्ललेवाल की जान बचाने के लिए पंचायत भवन में एक सभा की गई।
इसमें वक्ताओं ने कहा कि यह कृषि नीति देश के चंद कॉरपोरेट घरानों के लिए लाई गई है। इसमें जहां किसान के ऊपर मार पड़ेगी वहीं जितने भी आढ़ती व छोटे व्यापारी हैं, वे सभी बर्बाद हो जाएंगे ।
तीन जनविरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ 750 से ज्यादा किसानों की शहादत देते हुए सरकार को कानून वापस लेने के लिए मजबूर किया था। उसके बाद बिजली संशोधन बिल लाया गया है। जिसके माध्यम से बिजली का पूर्ण निजीकरण कर दिया जाएगा। मोबाइल फोन की तरह से बिजली के अग्रिम भुगतान करने का नियम बनाया जा रहा है। कर्ज के बोझ के नीचे दबते हुए किसान मजदूर आए दिन आत्महत्या कर रहे हैं। दूसरी तरफ किसानों समेत आम जनता का शोषण करते हुए देश कि ज्यादातर धन दौलत चंद पूंजीपतियों/कॉर्पोरेट के पास जमा हो गई है। दूसरी तरफ आम जनता की खरीद शक्ति न रहने की वजह से यह पूंजीवादी साम्राज्यवादी व्यवस्था गहन मंदी के संकट में फंस चुकी है।
इसलिए कृषि क्षेत्र में भी यह सुधार ला कर पूंजीपतियों के लिए बाजार का प्रबंध कर रहे हैं। इसका जनहित से कोई लेना देना नहीं है।
जिसमें वरिष्ठ सदस्य कामरेड सदानंद सोलंकी, ईश्वर सिंह राठी, राज सिंह दलाल, भगत सिंह, कामरेड हरिप्रकाश, राजकुमार राणा, एडवोकेट कपिल देव, जसविंदर, रणबीर मलिक, जय भगवान, वेद सिंह, सिलक राम मालिक, बिजेंदर दहिया, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें