संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा का आज का साँझा बयान

 


आज 50वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा,

 डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि पिछले 48 घण्टे से जगजीत सिंह डल्लेवाल जी को पानी पीने में दिक्कत आ रही है। जितना पानी वो पीते हैं, वो उल्टियों के तौर पर बाहर आ जाता है, उनके शरीर के अंग अंदर से काम करना बंद कर रहे हैं इसलिए उनका शरीर पानी भी स्वीकार नहीं कर रहा है।

 डॉक्टरों ने बताया कि उनका शरीर मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की तरफ बढ़ रहा है जो बेहद चिंताजनक स्थिति है। किसान नेताओं ने बताया कि आज किसान बेहद भावुक हैं, किसानों का मानना है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की कुर्बानी से पहले वो अपनी कुर्बानी देंगे, कल दोपहर 2 बजे 111 किसानों का जत्था काले कपड़े पहनकर पुलिस की बैरिकेडिंग के पास शांतिपूर्ण ढंग से बैठकर आमरण अनशन शुरू करेगा। 

किसान नेताओं ने बताया कि MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर आंदोलनकारी किसानों के साथ सार्थक चर्चा करने की बजाय कुछ भाजपा नेता लोगों को MSP के मुद्दे पर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। 

आज हरियाणा के कैथल जिले से किसानों का बड़ा जत्था जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के समर्थन में दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचा और ऐलान किया कि वे जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के रास्ते पर चल रहे हैं और उनके लिए अपनी स्वयं की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। आज बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में हरियाणा व्यापार मंडल की पूरी कार्यकारिणी जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का समर्थन करने के लिए किसान मोर्चे पर पहुंची। 

सधन्यवाद

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अवैध गिरफ्तारी के आईने में…

चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार -एक रिपोर्ट

पंजाब किसानों पर धारा 307 में हुआ मुकदमा दर्ज, रोका था PM का काफिला