HAMSA करेगा हल्ला बोल प्रदर्शन - हितेन्द्र सिहाग
आज हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने हिसार खण्ड -1 और हिसार खण्ड - 2 में खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से नोटिस भेजा । जिसमें राज्य महासचिव हितेन्द्र सिहाग और जिला सह सचिव मंगल सिंह शामिल हुए । हितेन्द्र सिहाग ने बताया कि आज हेमसा एस के एस ने हल्ला बोल प्रदर्शन का नोटिस हिसार खण्ड -1 में नरसी सहारण सहायक की अध्यक्षता में दिया और हिसार खण्ड -2 में मंगल सिंह की अध्यक्षता में दिया ।
हितेन्द्र सिहाग ने बताया कि मिनिस्ट्रियल स्टाफ की मांगों को लेकर लिखित और बातचीत के माध्यम से सरकार और शिक्षा विभाग को बहुत बार मनवाने का प्रयास किया, परन्तु किसी तरह की सुनवाई की उमीद जब नजर नहीं आती तो आंदोलन करना मजबूरी हो जाता है। आज भी HAMSA आंदोलन के मैदान में है।
प्रांतीय महासचिव हितेन्द्र सिहाग ने बताया कि अधीक्षक की पदोन्नति भी पूरी नहीं की और उपाधीक्षक, सहायक और आंकड़ा सहायक की पदोन्नति अभी की ही नहीं जो कि 31 दिसम्बर 2024 तक करने का आश्वासन दिया गया था। इसी तरह ना तो लिपिकों के ट्रांसफर का कोई समाधान और ना ही नए पदों को स्वीकृत करने पर कोई कार्यवाही हुई है। ऐसी बहुत मांगें और समस्या हैं जिनका अभी कोई समाधान नजर नहीं आया तो फील्ड मिनिस्ट्रियल स्टाफ में नाराजगी बढ़ गयी, जिस पर HAMSA 30 जनवरी को शिक्षा सदन पंचकूला पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेगा। इसकी तैयारी के लिए खण्ड और जिला के सम्मेलन किये जा रहे हैं।
HAMSA ने इस हल्ला बोल प्रदर्शन के लिए पूरे प्रदेश में राज्य के चार जत्थे चलाए हुए हैं। यदि अभी भी सुनवाई नहीं हुई व समय पर काम नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
आज इस कार्यक्रम में नरसी सहारण, महाबीर, दलबीर नैन, अमित, माया, सुनीता, मोनिका, शिल्पा, महाबीर सिंह, अजमेर सहारण, योगराज, राकेश आदि ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें